यदि आप नौकरी करते हैं या कोई व्यवसाय चलाते हैं, तो आपको व्यय के साथ ही बचत भी करना आवश्यक है, ताकि आप करोड़पति बनने का संभावना हो सके। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप कैसे 50:30:20 के फ़ॉर्मूले का पालन करके करोड़पति बन सकते हैं, अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं और अपने बुढ़ापे को आरामदायक बना सकते हैं |
जानते है 50 :30 :20 का फॉर्मूला क्या है |
दुनिया के सबसे प्रमुख अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने कहा है की हर इंसान को धन की बचत करनी चाहिए जो बुरे समय में उसका साथ दे | बुरे समय में जब अगर पैसों की कमी होती है, तो लोग अकेले हो जाते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को उसकी क्षमतानुसार पैसे संजोने की आवश्यकता होती है जो कठिन समय में सहायता कर सकते हैं |
आप चाहे नौकरी करते हो या अन्य कोई बिज़नेस करते है आप को बचत भी करनी चाहिए | इसके लिए आप 50 :30 :20 का फॉर्मूला अपना सकते है | पैसे के मामले में 50 :30 :20 का फॉर्मूला अपना कर आप निश्चित रुप से करोड़पति बन सकते है | इस 50 :30 :20 फॉर्मूले का मतलब ख़र्च – शौक – बचत से होता है | 50 :30 :20 का फॉर्मूला को अपनाने में अपनी महीने की कुल कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्च के लिए प्रयोग किया जाता है ,व्यक्ति अपनी कमाई का 30 प्रतिशत भाग अपने शौक को पूरा करने में निवेशित करता है, जबकि उसकी कमाई के शेष 20 प्रतिशत हिस्से को बचत के लिए उपयोग किया जाता है जिससे आपका भविष्य सुरक्षित बन सके एवं बुढ़ापा आराम से कट सके |
50 :30 :20 का फॉर्मूला में 50 क्या होता है |
चाहे आप सरकारी नौकरी करते हो, प्राइवेट नौकरी में लगे हो या कोई व्यवसाय चलाते हो, आपको एक निश्चित वेतन मिलेगा या महीने की कुछ इनकम आएगी, जिसमें से आप खर्च करेंगे और साथ ही बचत भी करेंगे |
मान लिया जाए कि आप महीने में 50000 हजार रुपये कमाते हैं, तो 50:30:20 के फ़ॉर्मूले के अनुसार, 50 प्रतिशत राशि 25000 रुपये होती है | इस 25000 रुपयों को आप अपने महीने के लिए होने घर परिवार के जरुरी खर्चों पर खर्च कर सकते है | घर के सबसे जरुरी खर्चो में घर के लिए राशन , यदि आपने एक किराये पर मकान लिया है, तो आपको मकान की किराया; यदि आपने होम लोन लिया है, तो होम लोन की किश्तें; घर की देखभाल के लिए खर्च और पानी के बिल होते हैं, मेडिकल के खर्चों में , अन्य लोन की किश्तों में और शिक्षा के उपर खर्च करना चाहिये | अपनी सैलेरी का 50 प्रतिशत हिस्सा इन सब कामों के लिए खर्च करना चाहिये |
50:30:20 का फ़ॉर्मूला में 30 का अर्थ क्या है ?
50 प्रतिशत हिस्सा जरुरी कामो में खर्च करने के बाद अपनी कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा शौक को पूरा करने में करना चाहिए | 50000 रुपये आपकी मासिक सैलरी मानने से इसका 30 प्रतिशत हिस्सा 15000 रुपये के बराबर होता है, जिसका उपयोग आप अपने और अपने परिवार के शौकों के लिए कर सकते हैं। शौक में परिवार के साथ फिल्म देखना शामिल हो सकता है, विभिन्न स्थानों पर घूमने जाना, पर्यटन यात्राएं करना, घर परिवार के सजावटी सामान खरीदना, अपने परिवार के लिए शॉपिंग करना, वस्त्र आदि की खरीददारी करना , घर के बाहर होटल , रेस्तरां में खाना खाना , कार खरीदना , मोटर साइकिल खरीदना , मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को खरीदने , एंटरटेनमेंट के लिए आदि में खर्च कर सकते है | इसका मतलब साफ है की अपनी सैलेरी का 30 प्रतिशत अपने पर्सनल खर्चों के अलावा बाकि के गैर जरुरती खर्चो के लिए किये जाता है | ये सब आपके जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक नहीं होते, लेकिन आप इन्हें अपने शौक के लिए करना चाहते हैं |
50:30:20 के फ़ॉर्मूला में 20 का अर्थ क्या होता है ?
50 प्रतिशत हिस्सा आवश्यक कार्यों में खर्च करने, कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा शौकों में खर्च करने के बाद, शेष 20 प्रतिशत हिस्सा बचत करने और निवेश के लिए उपयोग करना उचित होता है | आपकी मासिक सैलरी का 20 प्रतिशत 10000 हजार रुपये होते है | इन 10000 रुपये को सबसे पहले सैलेरी मिलने के बाद सीधा निवेश कर देना चाहिये | इन 10000 रुपये को रिटायरमेंट प्लानिंग के लिये , अपने लिए इमरजेंसी फंड बनाने में , शेयर्स , म्यूच्यूअल फंड्स , फिक्स्ड डिपाजिट , रेकरिंग डिपाजिट या अन्य जगह पर निवेश करना चाहिए जो आगे भविष्य में आपके काम आ सके | इस 20 प्रतिशत को आप हाई इंटरेस्ट के लोन को चुकाने में भी कर सकते है | इसलिए आप यह तय कर सकते हैं कि आप अपनी महीने की कमाई का 20 प्रतिशत भाग बचाएंगे और उसे निवेश करेंगे, जिससे आप अपने बचाए गए पैसों को बढ़ावा देने में सक्षम हों, जो की आगे होने वाले वर्षों की महंगाई को मात दे सके | शुरुआत में 20 प्रतिशत बचने में अगर आपको दिक्कत हो रही हो तो कुछ शौक वाले खर्चों को कम करने के लिए, जैसे कि घर से बाहर खाने की आदत में कटौती करना, कुछ समय के लिए महंगे जूते, महंगे कपड़े, और महंगे गैजेट्स की जगह पर, इनका खरीदारी न करें। और महीने में मूवी देखने आदि में कटौती करके काम करें, लेकिन इस नियम का निश्चित रूप से पालन करें |
इस रूप में, जब आप 20 प्रतिशत राशि को निवेश करेंगे, तो वह बढ़ती रहेगी और यदि आप नियमित रूप से इस फार्मूले का पालन करेंगे, तो आपको अपने निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ होगा और आपका किया गया निवेश कई गुना बढ़ जाएगा। और आपको कोई भी करोड़पति होने से नहीं रोक पायेगा | अगर आपने रिटायरमेंट के लिए 60 वर्ष की आयु पूरी की है, तो आपके पास एक बहुत बड़ी राशि एकत्रित हो जाएगी और आप आत्मविश्वास से भरपूर होकर अपने संवादित जीवन का आनंद उठा सकते हैं |
यदि आप 10000 महीने का निवेश किसी म्यूच्यूअल फण्ड में करते हैं, जो 12 प्रतिशत की लाभ दर पर रिटर्न करता है, तो अगर आप 21 वर्षों तक लगातार निवेश करते हैं, तो लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक की जमा हो सकती है। इस प्रकार, यदि आप 50:30:20 के फ़ॉर्मूले का पालन करते हैं, तो आपको करोड़पति बनने में कोई बाधा नहीं होगी |
50:30:20 के फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?
- आपकी कुल आय और व्यय की सही आंकड़े निकालें |
- आपकी आवश्यकताओं और आपकी रुचियों के बीच संतुलन बनाएं या पहचानें |
- आपकी कुल सैलरी से बचत के लिए विशिष्ट धन धरोहर बनाएं और सही निवेश करें |
इस तरह, हम उम्मीद करते हैं कि हमने इस लेख के माध्यम से 50:30:20 के फ़ॉर्मूले को सही ढंग से समझाने का प्रयास किया है, ताकि आपको इसका सही फायदा मिल सके, जिसे आप अपने जीवन में लागू करके करोड़पति बन सकते हैं | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा साझा करें, ताकि अधिक लोग इस 50:30:20 के फ़ॉर्मूले का अपने जीवन में अपनाकर करोड़पति बन सकें | हम ऐसी जानकारी को समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं, इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.gyanjankari.com पर जुड़े रह सकते हैं | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |
Nice information 👍
Very informative and useful formula!!