2023 में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? शेयर बाजार में निवेश करने वाले नये निवेशकों के लिए आवश्यक जानकारी एवं टिप्स |

जल्दी पैसे कमाने के लिए आम आदमी आजकल शेयर मार्केट का सहारा ले रहे है | हमारा ये आर्टिकल नए निवेशक जो शेयर बाजार की तरफ रुख कर रहे है जिनको शेयर मार्केट का अल्पज्ञान है उनके लिए बहुत उपयोगी होगा |

शेयर मार्केट होता क्या है (What is Share Market)?

Table of Contents

शेयर मार्केट एक जगह होती है जहा NSE एवं BSE  के अंतर्गत नामित कंपनियों के शेयरों को ख़रीदा एवं बेचा जाये |

जब आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते है तो आप उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते है | तो आप भी उस पर पेड़े के हिस्सेदार होंगे , और जब कंपनी के नुकसान पर आपको भी नुकसान होना है क्योकि आप कंपनी के हिस्सेदार है |

कंपनी में आपकी हिस्सदारी कंपनी में आपके द्वारा ख़रीदे गये शेयर्स के आधार पर होती है | आप जितने ज्यादा संख्या में शेयर्स खरीदेंगे आप उस कंपनी में उतने ही प्रतिशत के हिस्सेदार हो जायेंगे |

शेयर बाजार में निवेश करने के लीये आपका डीमेट अकाउंट होने आवश्यक है | आप किसी भी कंपनी का डीमेट अकाउंट ओपन करा सकते है | तभी आप शेयर बाजार में लिस्टेड कम्पनीज के शेयर्स खरीद सकते है एवं बेच सकते है |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते है  (Share Market se paise kaise kamaye jate hai )? शेयर बाजार नए निवेशक जो निवेश करना चाहते है उनके लिए आवश्यक जानकारी एवं टिप्स |

 

एकदम सही कंपनी का डीमेटअकाउंट को चुन कर शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

किसी भी नये निवेशक( NEW INVESTOR) को सबसे पहले सही डीमेट अकाउंट का चयन करना चाहिये | डीमेट अकाउंट का चयन करते समय ध्यान देना चाहिए की कंपनी ब्रोकरेज चार्ज कितना लेगी | ब्रोकरेज किसी भी कंपनी के शेयर्स की खरीद एवं बिक्री का कमीशन होता है, अतः जिस कंपनी का ब्रोकरेज चार्ज ज्यादा होगा उतना आपको फायदा कम होगा | और जो कंपनी कम ब्रोकरेज चार्ज लेती है तो उससे आपको ज्यादा फायदा होगा |

उदहारण के लिए अगर मान लिया जाये की किसी कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये और डीमेट कंपनी शेयर की खरीद पर .85 पैसे ब्रोकरेज का चार्ज करती है तो शेयर की खरीद की कीमत 100.85 रुपये हो जाती है | उसी प्रकार अगर कोई कंपनी प्रति शेयर खरीद पर .30 पैसे का ब्रोकरेज चार्ज लेती है तो उस शेयर की खरीद प्राइस 100.30 रूपये होगी | अतः आप सही डीमेट अकाउंट कंपनी का चयन करके शेयर्स की खरीदी एवं बिक्री पर पैसे बचा सकते है | इसके आलावा डीमेट कंपनी की अन्य सुविधायें जैसे की – रिसर्च कॉल, कॉल एंड ट्रेड आदि कैसे है, इन सभी बातो को ध्यान में रखकर डीमेट अकाउंट ओपन करवाना चिहिए | .

लक्ष्य का सही निर्धारण करने के बाद शेयर्स में निवेश करे और शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

लक्ष्य

 

आप एकदम नये निवेशक( NEW INVESTOR) है इसलिए आपको शेयर मार्केट में निवेश (INVEST) करने से पहले लक्ष्य का निर्धारण कर लेना चाहिए और उसी पश्चात शार्ट टर्म (SHORT TERM) या लॉन्ग टर्म (LONG TERM) के लिए शेयरों में निवेश करे | अगर आपका गोल छोटा है तो आप शार्ट टर्म में बढ़िया कंपनी समान्यत लार्ज कैप के शेयर्स में ही निवेश करे , और यदि आपका गोल बड़ा है तो आप लार्ज कैप (LARGE CAP) कंपनियों के साथ साथ में मिड कैप (MID CAP) और स्माल कैप( SMALL CAP) की कंपनियों के शेयरों में भी निवेश कर सकते है | अतः शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूर कर लेना चाहिए |

जोखिम लेने की क्षमता का निर्धारण करने के बाद शेयर मार्केट में निवेश करे एवं शेयर मार्केट से पैसे कमाए | 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

 

शेयर मार्केट पूर्णतः अनिश्चितताओं से भरा है | शेयर मार्केट का ऊपर जाना एवं निचे आना बहुत सारी बातो पर निर्भर रहता है | कभी कभी ग्लोबल परिस्थितियों के कारण भी बाजार ऊपर निचे होता रहता है | जैसे की कोरोना महामारी के समय शेयर बाजार बहुत ज्यादा गिर गया था | अलग अलग समय पर देशो में युद्ध की स्तिथि के कारण भी बाजार ऊपर निचे होता रहता है | अतः ऐसे परिस्थिति में आपके द्वारा किया गये निवेश की वैल्यू कम होने के चांस बहुत ज्यादा रहते है, इसलिए आप अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार ही शेयर मार्केट में निवेश करे |

कम पूंजी लगाकर निवेश की शुरुआत करे और शेयर मार्केट से बढ़िया पैसे कमाए |

आप नये निवेशक(New Investor) होते है और आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है , इसलिए आप कम पूंजी के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते है और जब आप को जब शेयर मार्केट की जानकारी अच्छे से हो जाये तो आप धीरे धीरे अपना निवेश बढ़ा सकते है |

शेयर्स में जब भी निवेश करे पहले शेयर के बारे में जानकारी प्राप्त करे  और शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

एक नये निवेशक( NEW INVESTOR) को सबसे पहले शेयर मार्केट में पैसा लगाना हो तो जो सेक्टर और कंपनी का चुनाव किया हो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए , रिसर्च करना चाहिए |

जानकारी में आप देखे की कंपनी कैसी है, कंपनी का मैनेजमेंट केसा है, कंपनी की पास्ट परफॉरमेंस कैसी है, कंपनी कैसे ग्रो कर रही है , कंपनी की सेल्स कम हो रही या बढ़ रही है , कंपनी के उत्पाद क्या है और इनका बाजार कैसा है, कंपनी पर कोई कर्ज तो नहीं है अगर है तो कितना है आदि | यह सब जानकारी जब मिल जाये और आपको संतुष्टि मिल जाये तो आप उस कंपनी में निवेश करने का सोच सकते है |

निवेश के लिए जो राशि आपने चुनी है उसको अलग अलग सेक्टर में निवेश करे एवं पोर्टफोलियो में विविधता लेकर आये और शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

जब आप कम्पनीज एवं शेयर्स के बारे में रिसर्च कर लेते है तो उसके आपका इन्वेस्टमेंट का काम शुरू होता है | आपको जितना अमाउंट निवेश करना हो उसको एक  ही सेक्टर में न लगा कर अलग अलग सेक्टर में निवेश कर देना चाहिए जो पोर्टफोलियो में विविधता ले आएगा और समय समय पर सेक्टर के शेयर्स कम होने पर भी आपका पोर्टफोलियो सुरक्षित रहेगा | जो भी राशि आपको निवेश करनी हो उसको 5 से 10 सेक्टर की बढ़िया कंपनियों में बाँट लें, इससे आपका जोखिम कम हो जायेगा |

उदाहरण के तौर पर आप बैंकिंग सेक्टर, आयल एंड गैस सेक्टर, मेटल सेक्टर, आई टी सेक्टर, कैपिटल गुड्स सेक्टर, डिफेन्स सेक्टर , केमिकल सेक्टर, ऑटो सेक्टर, एवं अन्य सेक्टर जो निवेश के समय अच्छा परफॉर्म कर रहा हो उसमे निवेश कर सकते है | इस प्रकार आप निवेश योग्य राशि को डिवाइड करके अलग अलग सेक्टर में निवेश करके पोर्टफोलियो में विविधता को लेकर आ सकते हैं और अपना निवेश जोखिम को कम कर सकते हैं |

शेयर बाजार में निवेश करके एक अच्छे निवेशक बन जाये और शेयर मार्केट से पैसे कमाए :-

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएनिवेश कर सकते है |

आप नये निवेशक(New Investor) है, आप बढ़िया कंपनी के शेयर्स में निवेश करते हैं तो आप अपने निवेश को बड़ा होने का समय दीजिये | शेयर मार्केट में बढ़िया कम्पनीज के शेयर में जिन लोगो ने भी लम्बे समय तक निवेश किया हैं उनको मल्टीबैगर रिटर्न्स भी मिले हैं | बहुत सारी कम्पनीज अपने प्रॉफिट का वितरण डिविडेंड देकर भी करती हैं जिसके कारण से लगातार इनकम होती है | इसलिए जरुरी है की बढ़िया निवेशक बनिए जो आपका लम्बे समय में मुनाफा बढ़ा दे |

शेयर बाजार में उधार या कर्ज का पैसा लगाने से बचे एवं शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

आप नये निवेशक(New Investor) है, इसलिए आपको शेयर बाजार में उधार या कर्ज लेकर निवेश करने से बचना चाहिए | शेयर मार्केट में अनिश्चितताओं के चलते आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स ऊपर निचे जा सकते हैं | जब आप कर्ज लेकर निवेश करेंगे और मार्केट निचे चला गया तो आपके द्वारा निवेशित शेयर्स का भाव भी निचे चला जायेगा | ऐसी स्थिति में आप अनावश्यक तनाव में आ जायेंगे साथ में आपके द्वारा कर्ज ली गयी पूंजी पर भी ब्याज देना पड़ेगा | अतः शेयर बाजार में उधार या कर्ज लेकर निवेश करने से बचे |

शेयर बाजार में निवेश के साथ अनुशासन बनाये रखे और  शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

आप नये निवेशक(New Investor) है, इसलिए आपको शेयर बाजार में अनुशासन का पालन करना चाहिए | शेयर्स मार्केट में शेयर्स में अचानक उछाल से प्रभावित नहीं होना चाहिए जबकि जबकि उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे और उनमे निवेश करे | अनुशासन के साथ शेयरों में लगातार एस आई पी की करके भी निवेश कर सकते हैं जो आपको अलग अलग समय पर बाजार उतार चढाव का फायदा देते है | इसलिए अनुशासित रहे और  शेयर बाजार में निवेश करते रहे |

लगातार शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेश पर नजर बनाये रखे और शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

आप नये निवेशक होते है जिसके कारण से आपको शेयर बाजार में निवेश के बाद आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स पर नजर रखनी चाहिए |  निवेशित शेयर्स के बारे बाजार के समाचारो पर ध्यान रखते रहना चाहिये | जब बाजार निचे जाये तो शेयर्स में स्टॉपलॉस भी लगते रहना चाहिए , जिससे नुकसान होने का चांस कम हो जाये ताकि आप वापस उन्ही शेयर्स को दुबारा उचित मूल्य पर खरीद सके |

समय समय पर लाभ लेते रहे और  शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

शेयर मार्केट में सही समय पर निवेश के साथ ही सही समय पर प्रॉफिट भी बुक करते रहना चाहिए | जब आप लगातार प्रॉफिट बुक करते रहेंगे तो आप के द्वारा लाभ कमाने की सम्भावना बढ़ जाती है |

अफवाहों को सुन कर शेयर्स में निवेश न करे एवं शेयर मार्केट से पैसे कमाए |

एक आम निवेशक ज्यादातर अफवाहों या दोस्तों के सुझाव पर शेयर्स में निवेश करता हैं | इसलिए हमेशा सबकी सुने पर सोच समझकर, शेयर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करके, रिसर्च करके निवेश करे , अपनी भावनाओ को काबू  में रखे जिससे आपको नुकसान होने का चांस कम हो जाये | ज्यादा लालच न करे |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

 

FAQ

Q : शेयर बाजार से रोजाना कमाई कैसे करें?

Ans : Ans : शेयर बाजार कमाई करने के लिए आप शेयर्स में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है , ऑप्शन ट्रेडिंग भी कर  सकते है, कमोडिटी में भी ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते है |

Q : क्या शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है ?

Ans :  शेयर बाजार में आप 1000 रुपये और उससे कम भी निवेश कर सकते है |

Q : शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकता हूं ?

Ans : शेयर बाजार में आप 1 शेयर की जितनी कीमत है उतना पैसा लगा सकते है |

Q : शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?

Ans : शेयर बाजार में वही सबसे ज्यादा पैसा कमाता है जो लगातार बढ़िया गुणवत्ता के शेयर्स में निवेश करता है, जो पर्याप्त जानकारी के बाद निवेश करता है , जो केवल  सरप्लस पैसे को ही शेयर्स में खरीदने में करता है |

Leave a Comment