केंद्र सरकार सामान्य लोगो के आर्थिक स्तर एवं जीवन स्तर को सुधरने के लिए कई सारी योजनाए चलाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी ऐसी ही एक सरकारी योजना है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य पुरे भारतवर्ष की महिलाओ को मजबूत एवं सशक्त करना है। इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है |
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना : माँ और शिशु के स्वास्थय के लिए आर्थिक सहायता |
1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी। भारतवर्ष में कुपोषित बच्चो की बहुत बड़ी समस्या है जिसको रोकने के लिए इस मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार गर्भवती महिलाओ को पहली बार गर्भधारण करने पर आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रूपये प्रदान करती | प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2023/ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओ को अपने निकटतम आंगनवाड़ी या स्वास्थय केंद्र में जाकर आवेदन करना पड़ता है और तीन आवेदन फार्म भरने पड़ेंगे | पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओ को Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ प्राप्त होगा |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
विभाग | महिला तथा बाल विकास मंत्रालय |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत | 1 जनवरी 2017( प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा) |
आवेदन की तिथि | आरंभ है |
आवेदन की अंतिम तिथि | Not Declared |
लाभार्थी | गर्भवती महिला |
लाभ | Rs 6000 |
आवेदन का माध्यम | https://wcd.nic.in/ |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म कहा पर मिलते है | आंगनवाड़ी में मिलते है |
प्रधानमंत्री वंदना योजना 2023 का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का प्रमुख उद्देश्य भारत में आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये तक की आर्थिक सहायता देना है , जिससे भारत में सभी राज्यों में गर्भवती महिलाएँ और स्तनपान कराने वाली महिलाएँ बेहतर स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रख सकें |
- इस योजना का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाएँ, स्तनपान कराने वाली महिलाएँ, और उनके बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके |
- इस योजना के तहत गर्भावस्था, प्रसव, और स्तनपान के दौरान देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के देखभाल और अभ्यास को बढ़ावा दिया जा सके |
- इस योजना के द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनके पोषण के बारे में जागरुक करना |
- इस योजना के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवश्यक पात्रता क्या होती है (आवेदन की योग्यता )
- 19 वर्ष से ज्यादा आयु वाली गर्भवती महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत केवल उन महिलाओं को ही योग्य माना जाएगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई हैं |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवश्यक कागजात क्या क्या है |
- राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता दोनों का आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- माता पिता का पहचान पत्र
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 / प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2023 के क्या फायदे है |
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से प्राप्त आर्थिक सहायता राशि के द्वारा गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अपनी जरुरतों को पूरा कर सकेंगी और बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की बढ़िया से परवरिश कर सकेंगी|
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिली आर्थिक सहायता राशी से गर्भवती महिलाये अपना और अपने होने वाले बच्चे का बेहतरीन तरीके से करा पायेगी |
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिली आर्थिक सहायता राशी से गर्भवती महिलएं खुद का और होने वाले बच्चे का पोषण अच्छे से कर पायेगी जिससे नवजात बच्चे कुपोषण का शिकार होने से बच जाएंगे और स्वस्थ रहेंगे |
- इस योजना के कारण नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में भी कमी आएगी |
- आर्थिक सहायता के रुप में मिली राशी 6000 रुपये को सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा |
- सरकारी नौकरी और पी एस यू में काम करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में कितनी सहायता राशी का भुगतान किया जाता है |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिलने वाली सहायता राशी 6000 रूपये का भुगतान सरकार तीन चरणों में करती है | पहली बार में 1000 रुपये दूसरी बार में 2000 रुपये का और तीसरी बार में 2000 रुपये का भुगतान गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता है और बाकि के बचे 1000 रुपये सरकार भुगतान तब करती है जब गर्भवती महिला किसी सरकारी अस्पताल में जन्म दे या फिर जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हो |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे किये जाते है ?
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये , उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर होम पेज ओपन होगा जिसमे लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा ||
- लॉगिन करने के बाद इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ईमेल आई डी , पासवर्ड , Captcha Code भरना है तथा उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना है |
- लॉगिन जब हो जाता है तो आवेदन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही तरीके से भर दे और Submit बटन को क्लिक कर दे |
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2023 में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?
- गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर तीन फॉर्म (पहला फॉर्म ,दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म) भरने होंगे |
- गर्भवती महिलाए आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में फार्म में जानकारी भरकर जमा कर दे |
- तीनो फॉर्म भर कर जमा करने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे | गर्भवती सहायता योजना 2023 का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://wcd.nic.in/से भी डाउनलोड कर सकते है | इस प्रकार आपके द्वारा ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाता है |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में दौरान गर्भपात या मृत जन्म मामले क्या है |
अगर गर्भवती महिला का पहली किश्त के दौरान गर्भपात हो जाता है तो भविष्य में गर्भावस्था के दौरान केवल दूसरी और तीसरी किश्त शर्तो को प्राप्त करनें के लिए पात्र होंगी और अगर दूसरी और तीसरी किश्त का लाभ लेने के बाद गर्भपात हो जाता है तो भविष्य में गर्भावस्था के दौरान तीसरी भविष्य शर्तो में किश्त प्राप्त करने के लिए योग्य होंगी |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत शिशु मृत्यु के मामले में |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के समय में यदि डिलीवरी के समय शिशु की मृत्यु हो जाती है और लाभार्थी गर्भवती महिला सारी किश्ते प्राप्त कर लेती है उसको दुबारा भविष्य में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा |